मनकीरत औलख को धमकी देने वाला गिरफ्तार, दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया
मोहाली (Punjab):पंजाबी गायक मनकीरत औलख को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान खुड्डा जस्सू सारंगपुर निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ रविंदर सिंह के रूप में हुई है। उसे दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया, जब वह इटली भागने की फिराक में था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी कुछ सालों से इटली में रह रहा था और हाल ही में भारत लौटा था। उसके खिलाफ थाना मटौर में बीएनएस की धारा 318(5), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कैसे दी धमकी
जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के जरिए मनकीरत औलख का नंबर निकाला। इसके बाद उसने इटली के नंबर से औलख को धमकी भरे मैसेज और कॉल किए। 21 अगस्त को आरोपी ने व्हाट्सऐप कॉल पर औलख को धमकी दी और फिरौती की मांग की।
जब आरोपी को पता चला कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, तो वह भारत छोड़कर इटली भागने की तैयारी में था। लेकिन पुलिस ने साइंटिफिक और टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से उसके लोकेशन को ट्रेस कर दिल्ली एयरपोर्ट से दबोच लिया। पुलिस ने उसके मोबाइल से धमकी से जुड़ी सभी चैट और रिकॉर्डिंग भी बरामद कर ली हैं।
बंबीहा गैंग से जुड़ा विवाद
बता दें कि मनकीरत औलख का नाम पहले भी गैंगवार विवादों में आ चुका है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने जिम्मेदारी ली थी। वहीं, औलख का करीबी विक्की मिड्डूखेडा बंबीहा गैंग द्वारा मारा गया था। इसके बाद बंबीहा ग्रुप ने औलख को भी धमकी दी थी।
धमकी मिलने के बाद औलख कुछ समय के लिए परिवार संग विदेश चले गए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी की डिलीवरी की वजह से वे बाहर गए थे।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे और भी खुलासों की संभावना है।