PM मोदी ने गुजरात में TDS लिथियम-आयन प्लांट का उद्घाटन किया, बोले – ‘अब EV पर लिखा होगा मेड इन इंडिया’
गुजरात के हंसलपुर में शुरू हुआ हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन, भारत से 100 देशों में जाएंगी EVs....
अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दो बड़ी उपलब्धियों की शुरुआत की। उन्होंने TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन किया, जो जापान की तीन बड़ी कंपनियों – तोशिबा, डेंसो, और सुजुकी का संयुक्त उपक्रम है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) चलेंगी, उन पर लिखा होगा “Made in India”। उन्होंने इसे मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड अभियान के तहत एक ऐतिहासिक छलांग बताया।
इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने मारुति सुजुकी की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार e-Vitara को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो गुजरात के हंसलपुर प्लांट से तैयार होकर वैश्विक बाज़ार में उतरेगी। यह कार अब भारत से सीधे 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि यह केवल एक कार नहीं, बल्कि भारत की निर्माण शक्ति और वैश्विक आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने यह भी याद किया कि 2012 में जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने मारुति सुजुकी को हंसलपुर में ज़मीन अलॉट की थी।
आज वही सपना भारत को वैश्विक EV हब बनाने की ओर अग्रसर है। मोदी ने सभी राज्यों से आह्वान किया कि वे सुधारों की प्रतिस्पर्धा करें, निवेश को आकर्षित करें और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने में भागीदार बनें। उन्होंने भारत-जापान की दोस्ती को भी इस परियोजना के माध्यम से और मजबूत बताया।