एसबीएस नगर हत्याकांड: लक्की पटियाल-बंबीहा गैंग के दो शूटर मुंबई से गिरफ्ता
काउंटर इंटेलिजेंस और एसबीएस नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई....
जालंधर। पंजाब पुलिस को एसबीएस नगर हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर और एसबीएस नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लक्की पटियाल-दविंदर बंबीहा गैंग से जुड़े दो शूटरों को मुंबई से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करन उर्फ करन रोड़ मजारा (25), निवासी जिला होशियारपुर और जसकनदीप सिंह उर्फ कल्लू (23), निवासी गढ़शंकर के रूप में हुई है। दोनों ने 2 जुलाई 2025 को एसबीएस नगर के भोजेवाल गांव में हरदीप सिंह उर्फ दीपा कुलपुरिया की गोली मारकर हत्या की थी।
काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर के एआईजी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि हत्या निजी रंजिश के चलते की गई थी। इसमें अमेरिका में बैठे जसकरण सिंह उर्फ कन्नू की मिलीभगत भी थी, जो लक्की पटियाल-बंबीहा गैंग से जुड़ा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को मुंबई में छिपे होने की सूचना तकनीकी जांच से मिली थी। इसके बाद पंजाब पुलिस की टीम ने मुंबई पुलिस की मदद से दोनों को काबू किया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि विदेश में बैठे हैंडलर्स ने आरोपियों को अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का टास्क दिया था, लेकिन समय रहते हुई गिरफ्तारी से संभावित घटनाएं टल गईं।
मामले की आगे की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के नेटवर्क और विदेशी हैंडलर्स से संबंधों की गहन जांच जारी है।
Comments are closed.