आमिर खान का वायरल वीडियो : गर्लफ्रेंड और बेटे संग कैमरे में कैद, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
News around you

आमिर खान का वायरल वीडियो : गर्लफ्रेंड और बेटे संग कैमरे में कैद, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के बेटे की केयर करते हुए जीता फैन्स का दिल, सोशल मीडिया पर वीडियो छाया……

8

Aamir Khan Gauri Spratt Video Aamir Khan with Girlfriend Gauri Spratt Son Outing Aamir Khan Viral Video 2025 Bollywood Actor Aamir Khan News Aamir Khan Relationship News Aamir Khan Spotted with Gauriबॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों वह बेंगलुरु की रहने वाली गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात यह रही कि इस बार उनके साथ गौरी स्प्रैट का बेटा भी नजर आया।

गाड़ी से उतरते हुए दिखा खास लम्हा

वायरल वीडियो में आमिर खान, गौरी स्प्रैट और उनका बेटा एक साथ दिखाई दे रहे हैं। गाड़ी से उतरते समय आमिर खान ने गौरी के बेटे का हाथ थामे रखा और उसकी केयर करते नजर आए। कैमरा देखकर गौरी का बेटा भी मुस्कुराता दिखा।

गौरी स्प्रैट कौन हैं?

गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं और नामी सैलून चेन की मालकिन रीता स्प्रैट की बेटी हैं। वह तलाकशुदा हैं और उनकी पहली शादी से एक छह साल का बेटा है, जो इस वायरल वीडियो में नजर आया।

आमिर खान का करियर अपडे़ट

फिल्मों की बात करें तो आमिर खान हाल ही में ‘सितारे जमीं पर’ और ‘कुली’ में नजर आए। ‘कुली’ में उन्होंने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की और इसमें वह नेगेटिव रोल में दिखे। उनके इस नए अंदाज को दर्शकों ने काफी सराहा

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group