भैरव बाबा के आदेश पर दिल्ली पहुंचा राजेश — सीएम रेखा गुप्ता पर हमला
News around you

भैरव बाबा के कहने पर दिल्ली पहुंचा था राजेश… CM रेखा गुप्ता पर हमले की कहानी सुन पुलिस चकराई

कहा– कुत्तों को शहर से बाहर न निकालें, इसी अपील के लिए दिल्ली आया था...

17

रेखा गुप्ता हमला जनसुनवाई हमला दिल्लीनई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले ने दिल्ली पुलिस को सतर्क कर दिया है, लेकिन जब आरोपी राजेश खिमजी की कहानी सामने आई, तो पुलिस भी कुछ देर के लिए चुप रह गई। आरोपी का दावा है कि वह भैरव बाबा के कहने पर दिल्ली आया था, और उसका मकसद मुख्यमंत्री से सिर्फ एक अपील करना था — कि दिल्ली से आवारा कुत्तों को बाहर न निकाला जाए।

सपने में हुआ ‘आदेश’

पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजेश ने पूछताछ में बताया कि वह शिव मंदिर में पूजा करता है और शिवलिंग की स्थापना कर चुका है। उसी दौरान उसे एक रात सपने में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए। राजेश के अनुसार, उस भैरव स्वरूप में एक कुत्ता था, जिसने उसे आदेश दिया कि वह दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री से बात करे।

गुजरात से दिल्ली तक बिना टिकट की यात्रा

राजेश सोमवार को अपने घर से उज्जैन पहुंचा, जहां उसे फिर वही सपना आया। इसके बाद उसने बिना टिकट ट्रेन पकड़ी और दिल्ली पहुंच गया। स्टेशन पर उतरने के बाद उसने किसी अजनबी से सीएम रेखा गुप्ता के घर का पता पूछा और मेट्रो से निकल पड़ा। हालांकि वह गलत स्टेशन पर उतर गया, लेकिन राहगीरों से रास्ता पूछते हुए वह रिक्शा से सीएम आवास पहुंचा।

बात नहीं सुनी गई, तो बढ़ा गुस्सा

राजेश का दावा है कि उसने मुख्यमंत्री से विनती की कि दिल्ली से कुत्तों को बाहर न निकाला जाए। लेकिन जब उसकी बात नहीं सुनी गई, तो वह आपा खो बैठा और गुस्से में आकर हमला कर दिया।

शाम को लौटना चाहता था गुजरात

पूछताछ में उसने कहा कि वह शाम को ही वापस गुजरात लौटने की सोच रहा था। लेकिन हमले के तुरंत बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया।

पहले भी कर चुका है विरोध प्रदर्शन

राजेश की हिस्ट्री खंगालने पर पुलिस को पता चला कि वह इस साल मई में अयोध्या गया था, जहां किसी मुद्दे पर धरना देते समय उसकी सिक्योरिटी गार्ड्स से झड़प हुई थी और पिटाई भी हुई थी। इससे उसके मानसिक संतुलन पर असर पड़ा हो सकता है।

मानसिक स्वास्थ्य जांच की तैयारी

दिल्ली पुलिस अब मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से राजेश की स्थिति का मूल्यांकन करवा रही है। शुरुआती पूछताछ में उसकी बातें भ्रमित करने वाली और कल्पनात्मक पाई गई हैं। साथ ही, पुलिस यह भी जांच रही है कि कहीं इस हमले के पीछे कोई और बड़ा मकसद तो नहीं छुपा है।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group