हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी रद्द
News around you

हेरा फेरी 3 में नहीं होंगे परेश रावल

फैंस की गुजारिश ठुकराई, बोले- अब वापसी नहीं….

48

मुम्बई : हेरा फेरी फिल्म सीरीज के फैंस के लिए एक बड़ी निराशा की खबर सामने आई है क्योंकि बाबूराव गणपत राव आपटे के किरदार से सबके दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर परेश रावल ने हेरा फेरी 3 में वापसी से साफ इनकार कर दिया है सोशल मीडिया पर लगातार फैंस की तरफ से रिक्वेस्ट आ रही थी कि वे फिल्म में जरूर लौटें लेकिन परेश रावल ने अब यह साफ कर दिया है कि वे इस बार इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे

कॉमेडियन और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी परेश रावल से दिल से रिक्वेस्ट की और लिखा कि आप इस फ्रेंचाइजी की आत्मा हैं आप नहीं होंगे तो मजा अधूरा रहेगा लेकिन परेश रावल ने विनम्रता से सभी अनुरोधों को ठुकरा दिया उन्होंने अपने जवाब में लिखा कि वह अब इस भूमिका को आगे नहीं निभा सकते और उन्होंने इस किरदार को लेकर अपनी यात्रा को पूरा मान लिया है

हेरा फेरी सीरीज की लोकप्रियता में बाबूराव के किरदार का सबसे अहम योगदान रहा है अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ परेश रावल की तिकड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था इस खबर से फैंस को झटका जरूर लगा है क्योंकि वे इस तिकड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे

फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब मेकर्स को परेश रावल की जगह किसी नए किरदार को शामिल करना पड़ सकता है हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है कि क्या कोई और एक्टर बाबूराव के रोल को दोबारा उतनी ही खूबी से निभा पाएगा

फिलहाल फिल्म की शूटिंग को लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन परेश रावल के इस फैसले से यह तय हो गया है कि हेरा फेरी 3 में बाबूराव नहीं लौटेगा और शायद यही बात फिल्म की टोन और दर्शकों की उम्मीदों को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है

You might also like

Comments are closed.