मुंबई : वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल मुकाबले में अब मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच भिड़ंत होगी। मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 47 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस शानदार जीत में हेले मैथ्यूज और नैट सिवर-ब्रंट की बेहतरीन पारियों का अहम योगदान रहा।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाए। हेले मैथ्यूज ने 54 रन की पारी खेली, जबकि नैट सिवर-ब्रंट ने 52 रन का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत खराब रही। मुंबई की गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात के टॉप ऑर्डर को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया। गुजरात की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 118 रनों पर ही सिमट गई।
मुंबई की ओर से साइका इशाक और इस्सी वोंग ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 3-3 विकेट लिए। गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा 32 रन हरलीन देओल ने बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके।
मुंबई की इस जीत के साथ अब फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है।
Comments are closed.