प्राचीन कला केंद्र द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष भजन सध्यां का आयोजन किया गया - News On Radar India
News around you

प्राचीन कला केंद्र द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष भजन सध्यां का आयोजन किया गया

कान्हा भक्ति रस में डूबे चंडीगढ़ के श्रोता

191

चंडीगढ़: प्राचीन कला केंद्र द्वारा आज यहां सेक्टर 35 में स्थित एम0एल0 कौसर सभागार में सांय 6:30 बजे से एक विशेष संगीत संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें अंबाला से आई उभरती गायिका सुनिता दुआ सहगल द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कान्हा की भक्ति में डूबे भजन पेश किए गए । इस कार्यक्रम के अवसर पर केंद्र की रजिस्ट्रार डा0 शोभा कौसर तथा सचिव श्री सजल कौसर भी उपस्थित थे ।
आज की इस संध्या में सुनिता दुआ ने मधुर कृष्ण भजन पेश किए । कार्यक्रम के शुरूआत में उन्होनें ‘ओ कान्हा अब तो मुरली की’ से की खूबसूरत बोंलोें से सजे भजन पेश किया ।
उपरंत ‘सांवले से सलोने घनश्याम’, ‘नंद का लाला बांसुरी वाला’ तथा प्रसिद्ध भजन ‘ऐसी लागी लगन’ प्रस्तुत करके दर्शकों को कृष्ण के रंग में सराबोर कर दिया । इसके बाद ‘कान्हा रास रचाए’ तथा ‘चाकर राखो जी’ जैसे मधुर भजनों से भक्तो को खूब आनंदित किया ।
इसके बाद भक्ति रस में डूबे भजन ‘हे कृष्ण गोबिंद हरे मुरारी’ प्रस्तुत करके खूब रंग जमाया । इसके बाद ‘मुरली की हर तान’ पर और ‘कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार’ जैसे मनभावन भजनों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के अंतिम भाग में ‘हे गिरधारी बांके बिहारी’, ‘गोकुल का ग्वाला’ और ‘हे यशोदा माई बधाई हो बधाई’ प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरी । भक्ति रस में सराबोर भजन ‘बोलना पड़ेगा राधे राधे’ से सुनिता ने कार्यक्रम का खूबसूरत समापन किया । इनके साथ मंच पर प्रकाश चंद(बांसुरी) पर, जसवंत सिंह (की बोर्ड) पर, सरबजीत शिबू(तबले) पर, अरूण कुमार (आक्टोपेड) पर तथा नेहा और सिमरत ने कोरस पर बखूबी संगत की ।
कार्यक्रम के अंत मे मोमेंटो देकर कलाकारों को सम्मानित किया गया ।                                               (  युद्धवीर सिंह की रिपोर्ट)

You might also like

Comments are closed.