शिखर धवन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे
धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं
नयी दिल्ली। ओपनर शिखर धवन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की अगुआई करेंगे। टीम मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को हटाकर धवन को बड़ी जिम्मेदारी दी है। आईपीएल के पिछले सीजन में शिखर पंजाब के टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 14 मैच में 460 रन बनाए। लीग शुरू होने से पहले शिखर धवन नए रोल में नजर आए हैं।
शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। फैंस भी उनकी रीलों को काफी पसंद करते हैं। शिखर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह अजय देवगन की सिंघम फिल्म की तरह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। वीडियो में शिखर धवन सिंघम अंदाज में एंट्री करते हुए गुंडों की पिटाई करते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म का गाना भी चल रहा है। शिखर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, आली रे आली! जल्द आ रहा है, कुछ नया। गब्बर का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
Comments are closed.