भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहले ओवर में 2 जीवनदान मिले
नयी दिल्ली। इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भले ही ऑस्ट्रेलिया टॉस नहीं जीत सका. लेकिन, यह जरूर अच्छी शुरुआत कर सकता था। मैच का पहला ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपनी पहली ही गेंद पर बड़ी जीवनदान मिली। यह स्टार्क की लेंथ गेंद थी, जो ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी। रोहित ने इस गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश की। गेंद जब उनके बल्ले के पास से गुजरी तो आवाज भी हुई. इसके बाद एलेक्स कैरी ने भी गेंद को विकेट के पीछे लपका. ऑस्ट्रेलिया ने कैच की जोरदार अपील की। लेकिन, अंपायर ने रोहित को आउट नहीं दिया.
इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी और स्टार्क के बीच काफी देर तक बात हुई। लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू नहीं लिया। अगर कंगारू टीम ने रिव्यू लिया होता तो रोहित गोल्डन डक का शिकार हो जाते. क्योंकि बाद में अल्ट्राएज में देखा गया कि गेंद रोहित के बल्ले से लगकर विकेटकीपर कैरी के दस्तानों में चली गई. इस तरह पहली ही गेंद पर रोहित को बड़ी जीवनदान मिल गई।
चौथी गेंद पर फिर रोहित बच गए। इस बार स्टार्क की गेंद तेजी से अंदर आई। रोहित पूरी तरह पिट गए और गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में जा लगी. ऑस्ट्रेलिया ने की एलबीडब्ल्यू की अपील. एक बार फिर अंपायर नितिन मेनन ने रोहित को नॉट आउट करार दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दोबारा रिव्यू नहीं लिया। लेकिन बाद में बॉल ट्रैकर में देखा गया कि गेंद सीधे स्टंप पर लगी होगी.
IND v AUS 3rd Test LIVE SCORE: मुश्किल में टीम इंडिया… कंगारू स्पिनर्स के सामने रोहित-गिल और पुजारा ने किया सरेंडर
रोहित शर्मा पहले ओवर में मिले दो जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अपने पहले ही ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को आउट कर दिया। मैथ्यू की गेंद पर रोहित आगे बढ़े और मिड ऑन के ऊपर से हवाई शॉट मारने की कोशिश की। लेकिन गेंद नहीं पहुंच सकी और अतिरिक्त उछाल में पिट गई और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कोई गलती नहीं की और बेल्स को बिखेर दिया और इस तरह रोहित की 12 रन की पारी का अंत हो गया। 2021 के बाद से, रोहित को घरेलू टेस्ट की 11 पारियों में 6 बार बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के खिलाफ आउट किया गया है।
Comments are closed.