हरियाणा में बढ़ रहे कैंसर के मरीज, राज्य सरकार की चिंता, चंडीगढ़ से पीजीआई करेगा पढ़ाई
विस्तार : हरियाणा में कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। कैंसर बढ़ने के कारणों को जानने के लिए अब हरियाणा सरकार एक अध्ययन कराएगी। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से यह अध्ययन कराने के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्र लिखा जाएगा। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी। वे सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
विज ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कैंसर के अध्ययन में उर्वरकों के प्रयोग, पर्यावरण परिवर्तन, लोगों के खान-पान के प्रभाव, जीवनशैली में बदलाव, व्यायाम की कमी आदि के बारे में अध्ययन किया जायेगा, ताकि बढ़ते कैंसर रोग की रोकथाम की जा सके और लोग कर सकें। भी अपील की जाए। फलां में परिवर्तन करना। इसके अलावा बैठक में अटल कैंसर केयर सेंटर, अंबाला पर भी चर्चा की गई और विचार-विमर्श किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. अनुपमा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
कैंसर के आंकड़े डराने वाले हैं
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम (एनसीआरपी) के मुताबिक पिछले दो साल में हरियाणा में 1632 कैंसर मरीज बढ़े हैं। इनमें से ज्यादातर मामले मुंह, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के हैं। आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में 2020 में 29,219 मामले आए थे। वही 2022 में 1632 नए मामले सामने आए थे। हरियाणा में अब तक 30851 मामले हो चुके हैं। 2020 से 2022 के बीच दो साल में 888 लोगों की मौत कैंसर से हुई है।
Comments are closed.