60.4 करोड़ के मामले में फंसे राज कुंद्रा… आखिर सच क्या है
शिल्पा शेट्टी के पति ने कहा- ‘मुझे निशाना बनाया जा रहा है’….
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में हैं। मुंबई के व्यापारी दीपक कोठारी ने उन पर 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले में कुंद्रा ने नया बयान जारी कर सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
राज कुंद्रा ने अपने वकील के जरिए कहा कि यह कोई लोन नहीं बल्कि ‘इक्विटी इन्वेस्टमेंट’ था। उन्होंने बताया कि निवेश में जोखिम होता है और लाभ-हानि की जिम्मेदारी निवेशक की होती है। यह सौदा पूरी तरह पारदर्शी था और सभी दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए थे।
यह निवेश साल 2015 में ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की स्टार्टअप कंपनी में हुआ था, जो कुछ समय बाद बंद हो गई। कुंद्रा का कहना है कि कंपनी बंद होने के पीछे सबसे बड़ा कारण डिमोनेटाइजेशन था, जिससे उनके कैश-ऑन-डिलीवरी आधारित बिजनेस को भारी नुकसान हुआ।
उन्होंने दावा किया कि इस कारोबार में उन्हें खुद 50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। साथ ही दीपक कोठारी के बेटे उदय कोठारी कंपनी के निदेशक थे और हर मीटिंग में शामिल होते थे।
राज कुंद्रा ने बताया कि इस कंपनी में उन्होंने और शिल्पा शेट्टी ने मिलकर 50 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो कंपनी की कानूनी प्रक्रिया, बैंक लोन चुकाने और संचालन में लगाया गया। कंपनी दिवालिया होने के बाद यह मामला NCLT के अधीन चला गया। उस समय कोठारी परिवार ने न तो आपत्ति जताई और न ही कोई दावा किया।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी दस्तावेज आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दिए गए हैं और अब तक किसी पर आपत्ति नहीं की गई है। कुंद्रा का कहना है, “पिछले छह वर्षों से मुझे बार-बार झूठे आरोपों और दबाव का शिकार बनाया जा रहा है। मैंने हमेशा ईमानदारी से कारोबार किया और 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया।”
आखिर में उन्होंने दुख जताया कि जिस देश को वे अपना घर मानते हैं, वहीं उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है।
इस बीच, मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
Comments are closed.