3 करोड़ के सपने में अकाउंटेंट के खाते हुए साफ..
News around you

3 करोड़ का सपना, अकाउंटेंट के खाते साफ

IPL इनाम के नाम पर वॉट्सऐप ग्रुप से जालसाजी, रेवाड़ी के अकाउंटेंट से आईडी-पासवर्ड लेकर खाली कर दिया खाता।…..

48

रेवाड़ी : IPL में तीन करोड़ रुपये और महिंद्रा थार जीतने का झांसा देकर साइबर ठगों ने रेवाड़ी के एक अकाउंटेंट को बड़ा चूना लगा दिया। वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए जाल में फंसा कर ठगों ने उसकी बैंक आईडी और पासवर्ड तक हासिल कर लिए और देखते ही देखते अकाउंट से सारी रकम उड़ा दी।

पीड़ित अकाउंटेंट ने बताया कि उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया जिसमें खुद को IPL आयोजक बताने वाले लोगों ने दावा किया कि उसने लकी ड्रॉ में ₹3 करोड़ कैश और एक महिंद्रा थार जीती है। भरोसा दिलाने के लिए उसे एक फर्जी वेबसाइट का लिंक भी भेजा गया, जो देखने में असली IPL साइट जैसी लग रही थी।

इस साइट पर इनाम क्लेम करने के लिए लॉगिन की प्रक्रिया दी गई थी। पीड़ित ने अपनी बैंक डिटेल्स और अन्य निजी जानकारी इस झांसे में आकर डाल दी। इसके बाद उससे टैक्स, रजिस्ट्रेशन फीस और ट्रांसफर चार्ज जैसे बहाने बनाकर हजारों रुपये की वसूली की गई।

कुछ ही घंटों में पीड़ित को उसके खाते से लगातार रकम निकलने के मैसेज आने लगे। जब तक वह बैंक पहुंचा, उसके खाते से लाखों रुपये निकाल लिए गए थे। मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना रेवाड़ी में दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

साइबर सेल अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कई मामले IPL और अन्य प्रतियोगिताओं के दौरान सामने आते हैं। ठग फर्जी ग्रुप, वेबसाइट और कॉल के जरिए लोगों को इनाम का लालच देकर उनकी निजी जानकारी चुरा लेते हैं और फिर बैंक खातों से रकम निकाल लेते हैं।

अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी लॉटरी, इनाम या स्कीम के नाम पर मांगी जा रही जानकारी न दें और ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही, इस तरह की धोखाधड़ी की तुरंत सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर या स्थानीय पुलिस को दें।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group