चंडीगढ़ की वेस्टर्न टॉवर सोसाइटी में माता की चौकी, गायक जतिन बिस्ट ने भजन किए – News On Radar India
News around you

चंडीगढ़ की वेस्टर्न टॉवर सोसाइटी में माता की चौकी, गायक जतिन बिस्ट ने भजन किए

अध्यक्ष श्रीमती अंजना के अलावा काउंसलर, राजबीर राजी और नरेन्द्र जैतक सपरिवार शामिल

चंडीगढ़:  आज वेस्टर्न टावर्स सोसाइटी में मैडम अंजना जी ने माता की चौकी करवाई,लोग  माता के रंग में रंग गए। गायक जतिन बिष्ट जी ने लोगो को खूब नचाया,इस में काउंसलर,राजबीर राजी  ने भी शिरकत की। भारतीय एकता मंच के कन्वेनर नरेन्द्र जैतक परिवार सहित उपस्थित रहे।    (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)

Comments are closed.