“Chandigarh News: पंजाब रोडवेज की बस ने दो सगी बहनों को टक्कर मारी, दोनों घायल”
चंडीगढ़। स्कूल जाते समय घर से निकली दो सगी बहनों को सेक्टर-56 चौक पर पंजाब रोडवेज की एक बस ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए जीएमएसएच-16 में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल बहनों के बयान पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-56 की निवासी पायल ने बताया कि उनकी बेटियां श्रेया और आयशा वीरवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं। जब वे सेक्टर-56 चौक पर पहुंचीं, तो वहां से गुजर रही पंजाब रोडवेज की बस ने दोनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के तुरंत बाद, दोनों को जीएमएसएच-16 में भर्ती कराया गया। श्रेया की हालत गंभीर होने के कारण उसे जीएमसीएच-32 में रेफर कर दिया गया। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Comments are closed.