मोहयाल सभा मोहाली द्वारा मनाया बैसाखी पर्व और हिन्दू नव वर्ष; गीत-संगीत से सजी सुरों की महफिल
कार्यक्रम से पहले सभा के पदाधिकारियों के गत वर्ष के कार्यो और नव वर्ष के प्रोग्राम पर डाला गया प्रकाश
मोहाली : मोहयाल सभा मोहाली (रजिस्टर्ड) की ओर से हिन्दू नववर्ष और बैसाखी के उपलक्ष्य पर एक परिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभा के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों सहित परिवारिक सदस्यों ने हिस्सा लिया । इस दौरान एक ओर जहां सभा प्रधान रिटायर्ड एसपी वीके वैद और उनकी समूची टीम की ओर से सभा के कार्यो पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई| वहीं आगामी समाज सेवा के कार्यो पर भी प्रकाश डाला गया । इस दौरान कार्यक्रम में विशेष तौर पर संदीप वैद, जी के वैद, अजय वैद, सी के वैद, जसबीर सिंह भीमवाल, सुखविंदर दत्त, पवन वैद, प्रिया रंजन वैद, वी के वैद पूर्व कमांडेंट, सभा के अध्यक्ष, डॉ. विवेक राय छिब्बर, याशिका वैद, ध्रव वैद, आरुष वैद, एडवोकेट मैडम गीतांजलि बाली, मैडम कमलेश, मैडम परमिंदर, श्रीमती अंशू राणा वैद, परमिंदर वैद, एस सी बाली, हर्ष वैद, आर्यन वैद,श्रीमती राज वैद उपस्थित थे ।
गौरतलब है कि कार्यक्रम की शुरूआत सुरों की महफिल से शुरू हुई जो कि देर रात तक जारी रही । इस दौरान सभा पदाधिकारियों ने मोहयाल और सनातन होने पर गर्व की बात कही । इसके अलावा बच्चों ने कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। (मोहयाल सभा मोहाली के प्रधान वीके वैद गणमान्य व्यक्तियों सम्मानित करते हुए )
(चण्डीगढ़ से रोशन लाल की रिपोर्ट)
Comments are closed.