News around you

गृहमंत्री अमित शाह: मोदी सरकार देश की सीमाओं को अभेद्य बनाने के प्रति कटिबद्ध है

भारत-म्यांमार की पूरी 1643 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाने का निर्णय लिया है

मणिपुर में लगभग 20 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाने को भी मंज़ूरी मिल चुकी है, इस पर काम जल्द शुरू हो जाएगा

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार देश की सीमाओं को अभेद्य बनाने के प्रति कटिबद्ध है।

X.com  प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट में  अमित शाह ने कहा कि सरकार ने पूरी 1643 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बेहतर निगरानी के लिए सीमा के साथ-साथ एक पैट्रोल ट्रैक भी बनाया जाएगा।Amit Shah

गृह मंत्री ने कहा कि कुल सीमा में से मणिपुर के मोरेह में 10 किलोमीटर के हिस्से में बाड़ लगाई जा चुकी है। Hybrid Surveillance System (HSS) के माध्यम से बाड़ लगाने के लिए 2 पायलट प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है |

इन प्रोजेक्ट्स के तहत अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में से प्रत्येक में 1 किलोमीटर सीमा पर बाड़ लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मणिपुर में लगभग 20 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाने को भी मंज़ूरी मिल चुकी है और इस पर काम जल्द शुरू हो जाएगा।(inputs: PIB Chandigarh)

You might also like

Comments are closed.