News around you

चंडीगढ़: गांव अटावा में सुलभ शौचालय का रेनोवेशन एवम पार्क में ओपन-एयर जिम कार्य शुभारंभ

चंडीगढ़: वार्ड नंबर 24 में विकास कार्यों में तेजी लाते हुए वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने आज गांव अटावा में सुलभ शौचालय के नवीनीकरण एवं मरम्मत (रिपेयर एंड रेनोवेशन) सहित गांव अटावा के ही एक पार्क में 02 जगह ओपन एयर जिमज एवम 02 जिम्नेजियम के बेस लगाने के कार्य का उद्घाटन किया गया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी के पिता सरदार भाग सिंह और पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह ने नारियल फोड़ कर इन कार्यों का शुभारंभ किया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी के साथ एस ई विजय कुमार प्रेमी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एम सी पब्लिक हेल्थ जगदीश सिंह, एक्स ई एन प्रितपाल सिंह ,भूतपूर्व सरपंच गुरचरण सिंह, भूतपूर्व सरपंच गुरदीप सिंह, तरलोचन सिंह बंटी ,राज कुमार शर्मा, गुरबचन बिल्ला, प्रेम सिंह ,परमिंदर सिंह, पवन सिंगला, हरी सिंह ,सोहन सिंह जसवंत वढेरा, सुखदेव सिंह, विनोद कौशल, मलकीत सिंह गांव अटावा और सेक्टर 42 के सभी निवासी उपस्थित थे।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि गांव अटावा में सुलभ शौचालय की रिपेयर एवम रेनोवेशन का काम काफी समय से लंबित था। टेंडर अप्रूव होने के तुरंत बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांव अटावा और सेक्टर 42 के पार्कों में 02 ओपन एयर जिम एवम 02 जिम्नेशियम के बेस लगाने का के कार्य का भी शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि सुलभ शौचालय का यहां काम 21.56 लाख तो वहीं 02 ओपन एयर जिमज एवम 02 जिमनाजिम लगाने का कार्य 15.50 लाख में पार्षद के वार्ड डेवलपमेंट फंड से हो रहा है।
वार्ड में और भी जितने विकास कार्य लंबित हैं या होने हैं सब को जल्द से जल्द पूरा करवाया जा रहा है। इसके अलावा में स्वच्छता सर्वेक्षण में भी वार्ड को नंबर एक लाने में कोई कमी नही छोड़ी जा रही। (UNI)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.