हाइफा अवॉर्ड्स 2024: रोहतक में रचा गया इतिहास
‘थर्सडे स्पेशल’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी शॉर्ट फिल्म और ‘राम मिले भगवान’ को टॉप गीत का सम्मान…..
रोहतक के सांस्कृतिक माहौल में एक नई चमक जुड़ गई है, क्योंकि हाइफा अवॉर्ड्स 2024 की घोषणा करते हुए इस बार का सम्मान समारोह सुपवा (स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स) में आयोजित होने जा रहा है। कला, फिल्म और संगीत के क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाले इस अवॉर्ड समारोह ने फिर एक बार उभरती प्रतिभाओं को मंच देने का काम किया है।
इस साल की सर्वश्रेष्ठ हिंदी शॉर्ट फिल्म का खिताब ‘थर्सडे स्पेशल’ को दिया गया है। यह फिल्म अपने संवेदनशील विषय, अभिनय और निर्देशन के लिए काफी सराही गई है। फिल्म ने समाज में व्याप्त छोटे लेकिन गहरे मुद्दों को सशक्त ढंग से सामने रखा, जिसने जूरी और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया।
वहीं, संगीत श्रेणी में ‘राम मिले भगवान’ नामक गीत को टॉप सॉन्ग ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। यह गीत अपने आध्यात्मिक भाव, लिरिक्स और मेलोडी के कारण युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों को पसंद आया। गीत ने सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की।
हाइफा अवॉर्ड्स की खास बात यह है कि यह ग्लैमर से ज्यादा प्रतिभा को प्राथमिकता देता है। जूरी ने कहा कि इस बार के चयन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कलाकारों को बराबरी से मौका दिया गया, और यह समारोह स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
अवार्ड समारोह में नामचीन फिल्मकारों, लेखकों, कलाकारों और संगीतकारों की मौजूदगी रहेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को प्रेरित करना और उनकी कला को निखारने का मंच देना है।