
हरियाणा के सरकारी स्कूलों से पास आउट होने वाले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से उपरोक्त सामग्री लेकर सुरक्षित लैब या लाइब्रेरी में जमा करने के संबंध में सभी
जिला शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं. अब अगले सत्र में नए छात्रों को ई-लर्निंग के लिए यह टैबलेट और डाटा सिम कार्ड दिया जाएगा।
हालांकि इस संदर्भ में हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा है कि इन सभी टैबलेट और डाटा सिम कार्ड को संबंधित प्रभारियों द्वारा ड्यूटी पर लगाया जाए और इन्हें सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाए. पुस्तकालय।
बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा ई-लर्निंग की सुविधा के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम चलाया गया था. जहां हाई स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के कई छात्र पास आउट होने के बाद स्कूल जाने वाले हैं. वहीं 12वीं कक्षा के छात्र वार्षिक परीक्षा पास करने के बाद स्कूल से पास आउट होने के बाद दूसरे शिक्षण संस्थानों में जाएंगे।
टेबलेट के पीछे IMEI नंबर लिखने के निर्देश: यदि छात्र के पास टैबलेट बॉक्स नहीं है, तो प्राचार्य सुनिश्चित करेंगे कि टैबलेट के पीछे आईएमईआई नंबर लिखा हो। 10वीं कक्षा के प्रभारी का दायित्व होगा कि वे विद्यार्थियों से टैबलेट वापस लेने के बाद उन्हें स्टॉक रजिस्टर में दर्ज कर कंप्यूटर लैब या लाइब्रेरी में सुरक्षित रखने की व्यवस्था करेंगे.
स्कूलों में सुरक्षित रखी गई इस सामग्री का समय-समय पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि स्कूल में रखे टैबलेट चोरी होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रभारियों की होगी और उन्हें इसका भुगतान करना होगा.
Comments are closed.