हरिपुर गुलेर के सुकराला माता मंदिर में नवरात्र उत्सव का भव्य आयोजन
हरिपुर महिला मंडल की प्रधान सुरेश कुमारी महाजन ने बतायाl यहां बहुत-बहुत दूर से लोग मन्नत मांगने आते हैं और अपनी मनोकामना मांग कर जाते हैं
हरीपुर गुलेर (हि.प्र.) : ‘हरीपुर गुलेर के सुकराला माता जी से जो मन्नत मांगता है उसकी मुरादे पूरी होती है। सुकराला माता जी का मंदिर जिला कठुआ बलोर से आगे है |यह सुकराला माता का साक्षात रूप है, यहां पर जो भी कोई अपनी मन्नत मांगने जाता है उसकी मुराद पूरी होती है |यहां पर इसकी जोत सन 2005 में हरिपुर, जो जिला कांगड़ा में पड़ता है यह हरीपुर गुलेर के नाम से बहुत मशहूर हरिपुर तहसील है जहां पर राजा हरिश्चंद्र का अभी भी महल और किला है |’
यहां पर सन 2005 में सुकराला माता की अखण्ड जोत जो की हरिपुर निवासी सुरेश कुमारी महाजन एवं सुरेंद्र महाजन ,जो कि इस जोत को सुकराला माता से लेकर हरिपुर आए थे और यहां पर हर साल नवरात्रों में भंडारा, हवन, यज्ञ किया जाता है, यहां से बहुत-बहुत दूर से लोग मन्नत मांगने आते हैं और अपनी मनोकामना मांग कर जाते हैं यहां पर 600-700 के करीब लोग भंडारा प्रसाद खाने आते हैं और सुकराला माता के दर्शन करने आते हैं |
यहां हिमाचल, पंजाब, हरियाणा,जम्मू कश्मीर, राजस्थान और दिल्ली की तरफ से लोग आते हैं और माता का प्रसाद लेकर अपनी मनोकामना मांग कर जाते हैं और अगले साल उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है| यहां पर हरिपुर महिला मंडल की सारी सदस्य, भक्त जो है, 9 दिन नवरात्रों का व्रत रखते हैं, सुबह 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक लोग पैदल नंगे पांव जाते हैं, गली-गली सड़कों में माता की भेंट भजन भजन और प्रभात फेरी गाते हुए और उसके बाद दर्शन करके प्रसाद ग्रहण करते है और रोजाना यहां पर कीर्तन होता है और अष्टमी को यहां पर बहुत बड़ा भंडारा किया जाता है |लोग काफी दूर-दूर से यहां पर माता के दर्शन और प्रसाद लेने आते हैं और खाकर जाते हैं माता रानी उन सब की मनोकामना को पूरी करती है| सुरेश कुमारी महाजन जो की महिला मंडल की यहां की प्रधान भी है| वह बहुत सोशल काम भी करती हैं लोगों के भलाई के बारे के बारे में बहुत कुछ कर रही है उनको माता रानी के साक्षात दर्शन हुए थे उनको उनके कहने पर ही मंदिर जोत हरिपुर में लेकर आए थे |मंदिर के लिए धर्मशाला से श्रीमती पुष्पा शर्मा और सतदेव शर्मा जी ने उनको महिला मंडल के लिए पांच मरले जगह भी दी है जगह भी माता के दान दी है |अभी उस जगह पर मंदिर का काम चला हुआ है यहां की बिधायक ,एमपी विपुल ठाकुर जी ने भी ₹300,000 हिमाचल सरकार से मंजूर करबाया है मंदिर बनाने के लिए कुछ लोग गुप्त दान भी दे रहे हैं |यह मंदिर सुरेश कुमारी महाजन के घर में ही माता का मंदिर बना हुआ है यह संस्था महिला जागृति मंच के नाम से पंजीकृत है |इसको हिमाचल से मान्यता दी गई है इसमें सुरेश कुमारी महाजन अध्यक्ष, गुलशन चौधरी उपाध्यक्ष, सरिता पुंज सचिव, उर्मिला देवी कोषाध्यक्ष , सलाहकार कृष्णा देवी , सदस्य सलोचना कडोल, कमलेश रानी ,सोना देवी , माया देवी, आशा देवी, सरोज कुमारी, सूद परिबार ,कमला देवी, बृजनंदनी, अमित शर्मा, बिना महाजन, शालू महाजन, मंजू महाजन ,कमलेश महाजन ,बीज नदनी महाजन, दिब्या शमा ,रीतू अब्सथी सारा महाजन परिवार, गुतडा परिवार,सुखा तलाव मठियाना, चौधरी परिवार, ठीवू परिवार इत्यादि कीर्तन मंडल की यह सब मेंबर से लगभग डेढ़ सौ के करीब कीर्तन मंडल की यह मेंबर है इस मंदिर के मेंबर हैं जो की बहुत श्रद्धा से और लगन से माता के चरणों में जाकर उनकी सेवा और लगन मगन से वह काम कर रही है यहां के सब सदस्यों जो की माता सुकराला देवी की मनोकामना के लिए सब लोगों की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं इसमें लगभग डेढ़ सौ के करीब महिला है जो इस महिला जागृति मन से तन मन धन से जुड़ी हुई है (पुनीत महाजन की रिपोर्ट)
Comments are closed.