सोना ₹538 और चांदी ₹99 सस्ती, फिर भी 2025 में अब तक रिकॉर्ड तेजी - News On Radar India
News around you

सोना ₹538 और चांदी ₹99 सस्ती, फिर भी 2025 में अब तक रिकॉर्ड तेजी

डॉलर की मजबूती और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से सोना-चांदी के दाम गिरे, एक्सपर्ट बोले- लंबे समय में सोना अब भी सुरक्षित निवेश

17

Gold price today Delhi Silver price today India Gold and silver market 2025 Bullion market news Gold investment India Silver rates fall Gold vs dollar impactनई दिल्ली: सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भावों में गिरावट देखने को मिली। कारोबारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी और डॉलर की मजबूती का असर घरेलू स्तर पर भी दिखाई दिया।

सोना करीब 540 रुपए सस्ता होकर लगभग 1.09 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी में भी करीब 100 रुपए की नरमी आई और यह 1.34 लाख रुपए प्रति किलो के करीब बंद हुई।

दिल्ली के एक जौहरी ने बताया, “डॉलर के मजबूत रहने से विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। इसका सीधा असर कीमती धातुओं पर पड़ रहा है। हालांकि लंबे समय के लिए सोना अब भी सुरक्षित निवेश माना जा रहा है।”

इस साल जनवरी से अब तक सोने की कीमत में करीब 33 हजार रुपए और चांदी में 38 हजार रुपए प्रति किलो की तेजी आ चुकी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे की दिशा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों और डॉलर की चाल पर निर्भर करेगी।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group