सैफुल्लाह खालिद कौन है, मास्टरमाइंड क्यों?
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद, पाकिस्तानी सेना से है करीबी
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (टीआरएफ) ने ली है। इस हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान के जाने-माने आतंकी हाफिज सईद का करीबी और पाकिस्तानी सेना से गहरे संबंधों वाला है। सैफुल्लाह खालिद का नाम आतंकवाद की दुनिया में कई बार सुर्खियों में आ चुका है और उसकी गतिविधियाँ हमेशा पाकिस्तान की ओर इशारा करती हैं।
सैफुल्लाह खालिद का संबंध पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और पाकिस्तान की सेना से भी बताया जाता है। सूत्रों के अनुसार, खालिद को पाकिस्तान की सैन्य संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है और वह पाकिस्तानी सेना के इशारे पर ही अपने आतंकवादी नेटवर्क का संचालन करता है। उसकी योजना और रणनीति पाकिस्तान से नियंत्रित होती है, और वह भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करता है।
सैफुल्लाह खालिद की आतंकी गतिविधियाँ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लेकर कश्मीर घाटी तक फैली हुई हैं। उसके बारे में यह भी कहा जाता है कि वह हाफिज सईद के आतंकवादी संगठन “जमात-उद-दावा” (JuD) का भी करीबी है, जो कि पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने के लिए सक्रिय है। खालिद ने अपने संगठन टीआरएफ के माध्यम से कई हमले किए हैं, जिनमें से पहलगाम हमला विशेष रूप से जघन्य था।
इस हमले के बाद, भारतीय सुरक्षा बलों ने उसकी तलाश तेज कर दी है और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है। खालिद के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पाकिस्तान के अंदर भी ऑपरेशन्स चलाए जा रहे हैं, लेकिन वह फिलहाल पाकिस्तान के सुरक्षित क्षेत्रों में छिपा हुआ है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियाँ अब उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और तेज होगी।
Comments are closed.