शत्रुजीत ही रहेंगे DGP, पैनल नहीं भेजा - News On Radar India
News around you

शत्रुजीत ही रहेंगे DGP, पैनल नहीं भेजा

सैनी सरकार ने अफसरों की सूची केंद्र को नहीं भेजी, अक्टूबर में चार आईपीएस होंगे प्रमोट…..

15

चंडीगढ़ (हरियाणा ): हरियाणा में पुलिस महकमे को लेकर चल रही अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है। शत्रुजीत कपूर अब भी हरियाणा के डीजीपी बने रहेंगे क्योंकि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को नया पैनल भेजने से इनकार कर दिया है।

दरअसल, केंद्र सरकार को डीजीपी पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की सूची भेजनी होती है, जिससे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) एक नाम को चयनित करता है। लेकिन सैनी सरकार ने यह सूची भेजने से फिलहाल परहेज किया है। इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार शत्रुजीत कपूर पर भरोसा बनाए रखना चाहती है और फिलहाल किसी प्रकार का प्रशासनिक फेरबदल नहीं किया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो अक्टूबर महीने में हरियाणा के चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिलने वाला है, जिससे अफसरों की वरिष्ठता सूची में भी बदलाव आएगा। ऐसे में सरकार प्रमोशन के बाद नए पैनल पर विचार कर सकती है।

शत्रुजीत कपूर 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर हैं और उनकी छवि एक ईमानदार और कड़े फैसले लेने वाले अधिकारी के रूप में मानी जाती है। हरियाणा पुलिस के भीतर उनका कार्यकाल अभी तक प्रभावशाली रहा है, खासकर लॉ एंड ऑर्डर और साइबर क्राइम की रोकथाम में।

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी गर्म है कि मुख्यमंत्री सैनी और डीजीपी कपूर के बीच बेहतर समन्वय और विश्वास है, जिसके चलते उन्हें पद पर बरकरार रखने का निर्णय लिया गया है।

विपक्षी पार्टियों ने हालांकि इस पर सवाल उठाए हैं कि सरकार केंद्र के नियमानुसार सूची भेजने से क्यों कतरा रही है। लेकिन सरकार के प्रवक्ताओं का कहना है कि सभी निर्णय संवैधानिक दायरे में रहकर लिए जा रहे हैं और समय आने पर पैनल भेजा जाएगा।

You might also like

Comments are closed.