सिर की तलाश में पुलिस फिर पहुंची पहाड़
गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की नृशंस हत्या, सिर अब तक गायब, उत्तराखंड के जंगलों में खोज जारी…..
गुरुग्राम/उत्तराखंड : गुरुग्राम में दिल दहला देने वाले लिव-इन पार्टनर मर्डर केस की गूंज अब उत्तराखंड तक पहुंच चुकी है। आरोपी मुश्ताक ने अपनी पार्टनर, पेशे से ब्यूटीशियन, की इतनी निर्ममता से हत्या की कि पूरा देश स्तब्ध रह गया। महिला के सिर को शरीर से अलग कर दिया गया था, जो अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस अब एक बार फिर उत्तराखंड के जंगलों में सिर की तलाश में रवाना हुई है।
हत्या की यह वारदात केवल किसी जघन्य क्राइम सीरीज़ की स्क्रिप्ट नहीं लगती, बल्कि हकीकत इतनी भयानक है कि सोचकर रूह कांप जाए। जानकारी के मुताबिक, मुश्ताक ने हत्या से पहले प्लानिंग की थी और घटना वाले दिन उसके भाई और पिता भी मौके पर मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि जब मुश्ताक ने महिला पर हमला किया, तो उसका भाई हाथ पकड़ कर बैठा रहा और पिता ने पैरों को दबा रखा था। इस दौरान ब्यूटीशियन मदद के लिए चीखती रही, लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया।
पुलिस को शव के टुकड़े अलग-अलग जगहों से मिले, लेकिन सिर अब तक नहीं मिला है। यही वजह है कि अब गुरुग्राम पुलिस की एक विशेष टीम फिर से उत्तराखंड के जंगलों की खाक छानने पहुंची है। पुलिस को शक है कि महिला का सिर वही कहीं छिपाया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ हुआ है कि हत्या धारदार हथियार से की गई, और शरीर को टुकड़ों में काटा गया। इस मामले में पहले से ही तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है—मुश्ताक, उसका भाई और पिता।
घटना के बाद पूरे इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप की सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोगों में गुस्सा है, और कई सामाजिक संगठनों ने इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की है।
Comments are closed.