सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा का ट्रेलर रिलीज, वाकई दम है
दुष्यंत ने हाल ही में श्री लंका की मशहूर एक्टर राशिप्रभा संदीपनी को सायन किया है
बॉलीवुड : प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर और लेखक दुष्यंत प्रताप सिंह इन दिनों अपनी पुस्तक (सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा) Satyaki Dwapar Ka Ajay Yodha को लेकर चर्चा में है. सात्यकि महाभारत के युद्ध में एक महान योद्धा थे. उनकी वीरता का परिचय आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने सूर्यपुत्र कर्ण,गंगापुत्र भीष्म, द्रोणाचार्य, अश्वत्थामा, कृपाचार्य, दुर्योधन, अलम्बुश, शाल्व, शल्य, विरुपाक्ष, जैसे कई योद्धाओं को हराया था. हाल ही में पुस्तक का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे देखने के बाद पाठकों के मन में सात्यकि को लेकर अनेक सवाल उठने लगे हैं और पुस्तक को लेकर जिज्ञासा बढ़ती जा रही है.
सात्यकि के बारे में कुछ बातें केवल महाभारत से जुड़ी हुई सामने आई है. पूरी दुनिया को केवल सात्यकि के बारे में कुछ सीमित घटनाओं के बारे में जानकारी है. परंतु 32 अध्यायों की इस विशाल पुस्तक में सात्यकि के इतिहास सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग से लेकर कलयुग में भगवान कल्कि अवतार के साथ आगामी घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
Satyaki Dwapar Ka Ajay Yodha भारत के इतिहास की अब तक छुपी हुई रहस्यमई घटनाओं की गाथा है. पुस्तक के बारे में न केवल इतिहास के जिज्ञासु लोगों बल्कि युवाओं में भी दिलचस्पी बनी हुई है. आपको बता दें कि यह पुस्तक प्रिंट मीडिया के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ऑडियो बुक एवं ई-बुक के माध्यम से भी उपलब्ध होगी. दुष्यंत ने हाल ही में श्री लंका की मशहूर एक्टर राशिप्रभा संदीपनी को सायन किया है
Comments are closed.