सभासद उपचुनाव: पैंतेपुर वार्ड से सरदार आलम और महमूदाबाद खास से अय्यूब ने जीती चुनावी जंग - News On Radar India
News around you

सभासद उपचुनाव: पैंतेपुर वार्ड से सरदार आलम और महमूदाबाद खास से अय्यूब ने जीती चुनावी जंग

पैंतेपुर वार्ड में सरदार आलम और महमूदाबाद खास में अय्यूब ने जीतकर उपचुनाव में हासिल की सफलता।

119

सीतापुर: सीतापुर जिले के तीन निकायों में सभासद उपचुनाव हुए। पैंतेपुर वार्ड से सरदार आलम और महमूदाबाद खास से अय्यूब निर्वाचित हुए। मतगणना की प्रक्रिया जारी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।सभासद उपचुनाव: पैंतेपुर वार्ड से सरदार आलम और महमूदाबाद खास से अय्यूब ने जीती चुनावी जंगसीतापुर जिले के तीन निकायों में रिक्त सभासद पदों के लिए मंगलवार को उपचुनाव हुआ था। गुरुवार को इन पदों पर मतगणना की जा रही है। तहसील महमूदाबाद में दो और महोली में एक पद के लिए मतों की गिनती की जा रही है। पैंतेपुर वार्ड बरातपुर से सरदार आलम ने जीत हासिल की। वहीं, अय्यूब पुत्र जुम्मन वार्ड महमूदाबाद खास से सभासद निर्वाचित हुए हैं।बताया जा रहा है कि जिले में सभासद के तीन पदों पर मंगलवार को उपचुनाव हुआ था। नगर पालिका महमूदाबाद में वार्ड 16 महमूदाबाद खास की सभासद ने इस्तीफा दिया था। वहीं, पैंतेपुर में वार्ड के सभासद उरूज आलम की मृत्यु के कारण उपचुनाव हुआ था। इस क्षेत्र में कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group