श्रेयस अय्यर दूसरी बार हारे टी20 फाइनल
News around you

श्रेयस अय्यर दूसरी बार हारे टी20 फाइनल

मुंबई टी20 लीग में एमएससी से 5 विकेट से हार….

49

नई दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के लिए पिछला सप्ताह बेहद निराशाजनक साबित हुआ है। महज 10 दिनों के अंदर वह दूसरी बार टी20 फाइनल मुकाबले में हार का सामना कर चुके हैं। ताजा मामला मुंबई टी20 लीग का है, जहां अय्यर की टीम सोबो मुंबई फालकॉन्स को एमएससी मराठा रॉयल्स ने पांच विकेट से मात देकर खिताब जीत लिया।

फाइनल मुकाबले में सोबो फालकॉन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, लेकिन जवाब में मराठा रॉयल्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। खासकर मध्यक्रम ने दबाव में भी बेहतरीन संयम दिखाते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

श्रेयस अय्यर, जो खुद टीम के कप्तान थे, मैच के बाद काफी आहत नजर आए। उन्होंने हार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “ये हार ऐसी है जैसे पीठ में किसी ने छुरा घोंपा हो। खासकर तब जब आप मैच में काफी उम्मीद लेकर उतरें और आपकी रणनीति काम न करे, तो यह बहुत हेक्टिक हो जाता है।”

टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत की तारीफ जरूर की, लेकिन उन्होंने यह भी माना कि रणनीति में कुछ खामियां रहीं जिनका फायदा विपक्षी टीम ने बखूबी उठाया।

इस हार से पहले श्रेयस अय्यर को एक और टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी, जिससे उनकी कप्तानी और प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि हार-जीत खेल का हिस्सा है और अय्यर जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी जल्द ही वापसी करेंगे।

इस टूर्नामेंट ने एक बार फिर दिखा दिया है कि घरेलू क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा किस कदर बढ़ चुकी है और युवा खिलाड़ी बड़े नामों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। एमएससी मराठा रॉयल्स की जीत भी इसी दिशा में एक संकेत है।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group