श्री सांवलिया जी मंदिर में दान का नया रिकॉर्ड: चार राउंड की गिनती में ही ₹36.13 करोड़ - News On Radar India
News around you

श्री सांवलिया जी मंदिर में दान का नया रिकॉर्ड: चार राउंड की गिनती में ही ₹36.13 करोड़

श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति दोनों ही पिछले सभी आंकड़ों से आगे निकल गए हैं: कुल राशि 40 करोड़ पार होने की संभावना

64

चित्तौड़गढ़:  राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई राशि ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंदिर में मंगलवार को शुरू हुई भंडार गणना के केवल चार राउंड की गिनती पूरी होने पर ही ₹36 करोड़ 13 लाख 60 हजार की राशि सामने आई है। अभी भंडार गणना 26 नवंबर को भी जारी रहेगी, इसलिए अंतिम आंकड़ा इससे काफी अधिक होने की उम्मीद है।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, अब तक जो राशि गिनी गई है वह केवल नकद दान है, जबकि चेक, मनी ऑर्डर और ऑनलाइन दान की राशि को अभी जोड़ा नहीं गया है। इससे स्पष्ट है कि कुल दान राशि 40 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच सकती है।

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2024में दीपावली के बाद खोले गए दो महीने के भंडार में कुल ₹34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपये प्राप्त हुए थे, जिसे ऐतिहासिक रिकॉर्ड माना जाता था। लेकिन इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति दोनों ही पिछले सभी आंकड़ों से आगे निकल गए हैं।

मंदिर कमेटी का कहना है कि बढ़ते दान और बढ़ती श्रद्धालु संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन सुरक्षा, व्यवस्था और गणना प्रक्रिया को और अधिक मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष उपाय कर रहा है। भंडार गणना के दौरान पुलिस, प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की टीमें पूरी निगरानी में कार्य कर रही हैं।

मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और रिकॉर्ड दान की जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। श्रद्धालुओं का मानना है कि सांवलिया सेठ जी की कृपा से मंदिर का वैभव लगातार बढ़ रहा है।   (शुभम शर्मा की  रिपोर्ट :  जयपुर)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Join WhatsApp Group