शिल्पा-राज पर 60 करोड़ ठगी का आरोप
शिकायतकर्ता बोले लोन के नाम पर धोखा, कपल के वकील ने कहा आरोप बेबुनियाद….
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में हैं। मुंबई पुलिस में दर्ज एक एफआईआर के मुताबिक, कपल पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि लोन दिलाने के नाम पर उनसे ठगी की गई, जबकि शिल्पा और राज के वकील ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, कुछ साल पहले उनकी मुलाकात राज कुंद्रा से हुई थी। बातचीत के दौरान राज ने उन्हें एक बड़े बिजनेस लोन की व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि इस दौरान कई कागजात पर हस्ताक्षर करवाए गए और कुछ रकम अग्रिम के तौर पर ली गई। लेकिन लोन न मिलने के बावजूद न तो पैसा लौटाया गया और न ही कोई स्पष्ट जवाब मिला।
एफआईआर में दर्ज बयानों के अनुसार, शिकायतकर्ता का दावा है कि इस पूरे मामले में शिल्पा शेट्टी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल थीं। उन्होंने कहा कि कपल की पहचान और नाम पर भरोसा करके उन्होंने यह कदम उठाया, लेकिन अंत में वे धोखाधड़ी के शिकार हो गए।
वहीं, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ओर से उनके वकील ने बयान जारी किया है। वकील ने कहा कि यह मामला पूरी तरह झूठा और आधारहीन है। उनका कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप तथ्यों से परे हैं और इनका कोई सबूत नहीं है। उन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए कहा कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
राज कुंद्रा पहले भी कई बार कानूनी विवादों में घिर चुके हैं, खासतौर पर 2021 में पोर्नोग्राफी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी के बाद। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन तब से उनका नाम लगातार विवादों में बना हुआ है। शिल्पा शेट्टी ने उस समय भी कहा था कि वे अपने पति के समर्थन में खड़ी हैं और कानून पर पूरा भरोसा करती हैं।
इस नए मामले ने एक बार फिर से इस जोड़ी को सुर्खियों में ला दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी दस्तावेजों और पैसों के लेन-देन से जुड़ी जानकारी खंगाल रहे हैं। अगर शिकायतकर्ता के दावे सही पाए जाते हैं, तो यह कपल के लिए एक और बड़ा कानूनी संकट बन सकता है।
सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से फैल रही है। कुछ लोग कपल का बचाव कर रहे हैं तो कुछ आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं। हालांकि, फैन्स का कहना है कि अंतिम निर्णय अदालत और जांच के बाद ही होना चाहिए।
शिल्पा शेट्टी, जो हाल ही में फिल्मों और रियलिटी शोज़ में एक्टिव हुई हैं, ने इस मामले पर अभी तक व्यक्तिगत रूप से कोई बयान नहीं दिया है। फिलहाल, सभी की निगाहें पुलिस जांच और आगे की कानूनी प्रक्रिया पर टिकी हैं।
Comments are closed.