शामली में 42 मिनट तक चला एनकाउंटर, 30 राउंड फायरिंग
तीन बदमाश मारे गए....
पश्चिमी यूपी का सबसे बड़ा मुठभेड़, एसटीएफ टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक लाख के इनामी बदमाश भी ढेर……
शामली : शामली में मेरठ एसटीएफ और बदमाशों के बीच सोमवार को करीब 42 मिनट तक एनकाउंटर चला, जिसमें 30 से अधिक राउंड फायरिंग की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बदमाशों ने 12 पुलिसकर्मियों की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों को कार में मार गिराया गया, जबकि एक अन्य बदमाश को कुछ दूरी पर ढेर कर दिया गया। मारे गए बदमाशों में एक लाख का इनामी अरशद भी शामिल था। इस एनकाउंटर को पश्चिमी यूपी में पिछले 16 सालों का सबसे बड़ा मुठभेड़ माना जा रहा है।
इस मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, जो पूर्व में पीएसी में कंपनी कमांडर रहे हैं, कई बड़े एनकाउंटरों में शामिल रहे हैं, जिनमें ददुआ और ठोकिया के एनकाउंटर भी शामिल हैं। 15 साल पहले कग्गा गैंग के आतंक से पश्चिमी यूपी में दहशत थी, और इसी दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कई कठिन ऑपरेशनों में अपनी भूमिका निभाई थी। एनकाउंटर में पुलिस ने बदमाशों से असलहे भी बरामद किए हैं, जो उनके साथ थे।
Comments are closed.