राहुल का अर्धशतक, बुमराह का पंजा चमका
बल्ले से राहुल ने संभाला मोर्चा, बुमराह ने इंग्लैंड को नहीं बढ़ने दिया बहुत आगे……
लंदन : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा। एक ओर जहां इंग्लैंड ने जो रूट के शानदार शतक के दम पर पहली पारी में 387 रन बनाए, वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर इंग्लिश टीम को और विशाल स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। भारत ने जवाबी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 145 रन बना लिए हैं और अब भी 242 रन पीछे है।
टीम इंडिया की शुरुआत इस बार भी लड़खड़ाई और शुरुआती झटकों ने चिंता बढ़ा दी। लेकिन केएल राहुल ने एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए संयम से खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना किया और नाबाद 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे। उनके साथ ऋषभ पंत 19 रन बनाकर डटे हुए हैं।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन और दूसरे दिन मिलाकर कुल 387 रन बनाए। जो रूट ने अनुभव और क्लास का परिचय देते हुए 126 रन की पारी खेली। वहीं जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने भी अहम पारियां खेलकर स्कोर को मजबूत किया। लेकिन भारत की वापसी कराई जसप्रीत बुमराह ने, जिन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट झटके। बुमराह की गेंदबाज़ी में रफ्तार, स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ देखने को मिली, जिसने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को दबाव में डाल दिया।
टीम इंडिया अब तीसरे दिन मजबूत शुरुआत की उम्मीद करेगी। राहुल और पंत पर काफी जिम्मेदारी है कि वे इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंचाएं। इसके बाद मिडिल ऑर्डर को स्थिरता लानी होगी ताकि भारत इस मैच में बराबरी की टक्कर दे सके।
मैच अभी भी पूरी तरह से खुला है। एक अच्छी साझेदारी भारत को मुकाबले में वापस ला सकती है, वहीं इंग्लैंड की नजरें जल्द विकेट लेकर बढ़त मजबूत करने पर हैं। तीसरा दिन तय करेगा कि यह टेस्ट भारत के हाथ में आएगा या इंग्लैंड हावी रहेगा।
Comments are closed.