राजस्थान में जगुआर क्रैश! रोहतक का वीर पायलट शहीद
एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर थे रोहतक निवासी पायलट, हादसे की खबर सुन डॉक्टर पत्नी बेसुध, पिता रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट…….
रोहतक : राजस्थान में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया, जिसमें रोहतक के रहने वाले स्क्वाड्रन लीडर पायलट की मौके पर ही शहादत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सोमवार सुबह हुआ जब नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के चलते विमान ने नियंत्रण खो दिया और क्रैश हो गया।
शहीद पायलट की पहचान रोहतक निवासी स्क्वाड्रन लीडर के रूप में हुई है, जिनका नाम रक्षा मंत्रालय की तरफ से गोपनीय रखा गया है, लेकिन परिवार की ओर से जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि वे बचपन से ही भारतीय वायुसेना में जाने का सपना देखते थे और देशसेवा के जज्बे के साथ पायलट बने थे।
उनकी पत्नी एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं और हादसे की खबर मिलते ही शोक में डूब गईं। शहीद पायलट के पिता हरियाणा पुलिस में रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट रह चुके हैं। परिवार पर इस दुखद खबर ने कहर बरपा दिया है।
वायुसेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है ताकि दुर्घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान क्रैश होते ही जोरदार धमाका हुआ, और आसपास का इलाका धुएं और मलबे से भर गया। हादसे के समय पायलट ने रिहायशी इलाके से दूर दिशा में विमान मोड़ा, जिससे बड़ी तबाही टल गई। उनकी यह आखिरी कोशिश भी वीरता की कहानी बन गई।
देशभर से शहीद पायलट को श्रद्धांजलि दी जा रही है। वायुसेना के जवानों और स्थानीय प्रशासन ने शव को पूरे सैन्य सम्मान के साथ रोहतक पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है।
Comments are closed.