यूट्यूबर्स पर पंजाब पुलिस की कड़ी नजर
823 सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन मॉनिटरिंग, कई ब्लॉक किए गए….
पंजाब : पुलिस ने यूट्यूबर्स और ट्रैवल ब्लॉगरों सहित सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है। अब तक 823 ऐसे यूट्यूबर्स और ब्लॉगरों की पहचान की गई है जिनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इनमें से कई के कंटेंट में गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े संदेश, हिंसा को बढ़ावा देने वाला मटीरियल और भ्रामक सूचनाएं पाई गई हैं।
पुलिस ने बताया कि इस साल 10 अप्रैल तक 121 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया जा चुका है। ये अकाउंट्स ऐसे थे जो विदेश में बैठे गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क के साथ संवाद का माध्यम बन चुके थे। इनमें से अधिकांश अकाउंट यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय थे, जहां पर यह लोग पंजाब के युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे।
विशेष रूप से कुछ यूट्यूब चैनल ऐसे पाए गए हैं जो गैंगस्टरों की जिंदगी को ग्लैमराइज कर रहे थे, और उनका ‘हीरो’ जैसा चित्रण कर रहे थे। इससे युवाओं में गलत संदेश जा रहा था और कुछ लोग आपराधिक प्रवृत्तियों की ओर आकर्षित हो रहे थे।
पुलिस अब इन कंटेंट क्रिएटर्स की कुंडली खंगाल रही है — उनके पुराने वीडियो, सोशल नेटवर्क, फाइनेंशियल लेन-देन और उनके गैंग नेटवर्क से किसी प्रकार के संबंध की भी जांच की जा रही है। जिन चैनलों पर देशविरोधी या आपराधिक तत्वों से जुड़ा कंटेंट मिला है, उन्हें नोटिस भी भेजे गए हैं और कुछ पर एफआईआर दर्ज की गई है।
पंजाब पुलिस के साइबर सेल ने एक विशेष मॉनिटरिंग सेल भी गठित किया है जो चौबीसों घंटे इन गतिविधियों पर नजर रखता है। अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया की आड़ में अपराधियों को महिमामंडित करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सोशल मीडिया एक रचनात्मक और सुरक्षित माध्यम बना रहे, न कि अपराध को बढ़ावा देने का जरिया।
Comments are closed.