मोहाली में दर्दनाक हादसा: दादा के साथ पार्क गई मासूम
ऑटो की चपेट में आकर जान गवाई
7 साल की अराध्या सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आई, उपचार के दौरान हुई मौत…
मोहाली: जानकारी के अनुसार, अराध्या अपने दादा बलदेव सिंह और 9 साल के भाई के साथ घर के पास स्थित पार्क में घूमने गई थी। हादसा तब हुआ जब अराध्या सड़क पार करते हुए अचानक एक तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आ गई। ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मारी, जिससे अराध्या के सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बलदेव सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर ऑटो चालक लवप्रीत सिंह पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और हादसे को अपनी आंखों से देखने वाले दादा बलदेव सिंह गहरे दुख में हैं।
Comments are closed.