मोहाली: जयंती की राव नदी में बरसाती पानी में बही जीप, दो युवकों की जान बची
मोहाली। रविवार को हुई तेज बारिश ने मोहाली जिले में खौफनाक नजारा दिखाया। जयंती की राव नदी के उफान पर आए तेज बहाव में एक माडिफाइड जीप बह गई। जीप को नदी पार कराने की कोशिश कर रहे दो युवक भी उसमें फंस गए। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने युवकों को पहले ही रोकने की कोशिश की थी। उन्होंने समझाया कि पानी का बहाव बहुत तेज है और हादसा हो सकता है, लेकिन युवकों ने बात नहीं मानी। जैसे ही जीप नदी के बीच पहुंची, वह तेज धारा में बह गई और पलटकर आगे जाकर फंस गई।
इस दौरान दोनों युवक भी जीप के साथ बहाव में बह गए। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया और जेसीबी मशीन की मदद से दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि बरसात के समय इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Comments are closed.