मॉडल संस्कृति-पीएम श्री भर्ती में दो गड़बड़ियां
न खाली पदों की जानकारी, न पासिंग मार्क्स तय; परीक्षा 30 जून को…
चंडीगढ़ : हरियाणा के मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूलों में होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में भारी असमंजस और नाराजगी है। 30 जून को प्रस्तावित इस परीक्षा से पहले दो बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं — न तो अभी तक यह बताया गया है कि कितने पद खाली हैं, और न ही यह तय किया गया है कि परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी होंगे।
यह परीक्षा प्रदेश के मॉडल संस्कृति स्कूलों और पीएम श्री स्कूलों में शिक्षकीय व गैर-शिक्षकीय पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। लेकिन बेसिक जानकारियों की कमी ने हजारों उम्मीदवारों को भ्रमित कर दिया है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि जब न तो पदों की संख्या तय है और न ही पासिंग मार्क्स घोषित किए गए हैं, तो वे अपनी तैयारी का मूल्यांकन कैसे करें या कितने अंकों पर चयन हो सकता है, इसकी कोई स्पष्टता नहीं है।
एक अभ्यर्थी ने कहा, “हमने महीनों से तैयारी की है, फॉर्म भर दिए हैं, लेकिन यह तक नहीं बताया गया कि कितनी भर्तियां हैं या पासिंग क्राइटेरिया क्या है। इससे बहुत निराशा हो रही है।”
शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, खाली पदों की अंतिम संख्या प्रशासनिक कारणों से तय नहीं हो पाई है। वहीं, पासिंग मार्क्स को लेकर कहा जा रहा है कि यह परीक्षा के बाद तय किए जा सकते हैं, जो अभ्यर्थियों के लिए अनुचित माना जा रहा है।
शैक्षिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की अनिश्चितता किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है। परीक्षा से पहले सभी नियम स्पष्ट होने चाहिए, ताकि सभी उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित किया जा सके।
हालांकि, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा निर्धारित तिथि पर होगी और बाकी प्रक्रियाएं नियमानुसार पूरी की जाएंगी। लेकिन जब तक स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं आते, तब तक अभ्यर्थियों की चिंताएं बनी रहेंगी।
Comments are closed.