मॉडल शीतल हत्याकांड में सुनील का कबूलनामा – News On Radar India
News around you

मॉडल शीतल हत्याकांड में सुनील का कबूलनामा

लिव-इन, प्यार, ब्रेकअप और हत्या की पूरी कहानी आई सामने….

पानीपत : में रियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या के मामले में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं आरोपी सुनील को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था और पूछताछ के दौरान उसने हत्या से पहले की पूरी कहानी पुलिस को बताई है सुनील और शीतल की मुलाकात पहली बार एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी यहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे कुछ समय तक सब कुछ सामान्य चलता रहा लेकिन फिर शीतल की जिंदगी में विशाल नाम का युवक आया जिससे उसकी नजदीकियां बढ़ने लगीं यह बात सुनील को नागवार गुजरी और उसने शीतल से विशाल से दूरी बनाने को कहा मगर शीतल ने बात मानने से इनकार कर दिया इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे और उनके रिश्ते में दरार आ गई सुनील का कहना है कि वह शीतल से सच्चा प्यार करता था लेकिन जब उसने देखा कि वह लगातार विशाल के करीब जा रही है और उसे नजरअंदाज कर रही है तो वह मानसिक रूप से परेशान हो गया इसी तनाव और गुस्से में उसने हत्या की साजिश रच डाली सुनील ने पुलिस को बताया कि उसने बहुत बार खुद को रोकने की कोशिश की लेकिन जब शीतल ने उसकी भावनाओं की कोई कदर नहीं की तो वह अपने आप पर काबू नहीं रख सका पुलिस इस पूरे मामले की कड़ियों को जोड़कर यह समझने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में कोई और भी शामिल था या सुनील ने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया वहीं शीतल की फैमिली और जानने वालों में इस घटना से गहरा शोक है क्योंकि वह एक उभरती हुई मॉडल थी और उसकी जिंदगी में ऐसा मोड़ आएगा किसी ने सोचा नहीं था फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं

 

You might also like

Comments are closed.