महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का कहर: अब तक 14 की मौत, CM फडणवीस बोले- अगले 48 घंटे बेहद संवेदनशील
नांदेड़ में बादल फटने से आठ की मौत, मुंबई में 300 मिमी बारिश दर्ज......
मुंबई : महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी है, अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। खासतौर पर नांदेड़ जिले में बादल फटने की वजह से आठ लोगों की जान गई है। मुंबई में रिकॉर्ड 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से कहा है कि आने वाले 48 घंटे बहुत अहम हैं और वे सावधानी बरतें। प्रशासन भी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। नांदेड़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 290 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और तेज मानसूनी हवाओं के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है। पुणे के मौसम केंद्र ने कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताया कि करीब 10 लाख हेक्टेयर फसलें जलमग्न हो गई हैं, बारिश रुकने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा। गढ़चिरौली, कोल्हापुर और आसपास के इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ के कारण संपर्क बाधित हुआ है।
राज्य प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जब तक जरूरी न हो, घर के अंदर रहें। संवेदनशील इलाकों में SDRF, NDRF और सेना की बचाव टीमें तैनात हैं और नदियों के जलस्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।
Comments are closed.