महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के 15वें कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 12 जनवरी को - News On Radar India
News around you

महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के 15वें कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 12 जनवरी को

इच्छुक विद्यार्थी आवेदन 22 दिसंबर तक कर सकते हैं 

103
 एस ए  एस नगर/चंडीगढ़:  महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एम.आर.एस.ए.एफ.पी.आई.), मोहाली में 15वें कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी https://recruitment-portal.in पोर्टल पर जाकर 22 दिसंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज यह जानकारी साझा करते हुए संस्थान के निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अजय एच. चौहान, वी.एस.एम., ने बताया कि इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा 12 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि एन.डी.ए. में जाने के इच्छुक 10वीं कक्षा के विद्यार्थी महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट में नए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, वर्तमान में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें उम्र संबंधी मापदंडों को पूरा करने के बाद ही 11वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। योग्यता संबंधी मापदंड संस्थान की वेबसाइट https://www.afpipunjab.org पर उपलब्ध हैं। संस्थान की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि अब तक इस संस्थान के कुल 238 कैडेट विभिन्न सर्विस ट्रेनिंग अकादमियों में शामिल हो चुके हैं और 160 कैडेट रक्षा सेवाओं में कमीशंड अधिकारी बने हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महाराजा रणजीत सिंह ए.एफ.पी.आई. के परिणाम देशभर में सबसे उत्कृष्ट रहे हैं और संस्थान के कैडेटों ने देशभर में पंजाब का नाम रोशन किया है। उन्होंने रक्षा अधिकारी बनने के इच्छुक विद्यार्थियों को एम.आर.एस.ए.एफ.पी.आई. में नए कोर्स के लिए आवेदन करने हेतु प्रेरित किया।    (डी.पी .आर. के इनपुट के साथ)

Comments are closed.