मनोज कुमार को PM मोदी की भावुक श्रद्धांजलि..
प्रधानमंत्री ने साझा की यादें, बोले – देशभक्त कलाकार कभी मरते नहीं..
बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया। 1960 और 70 के दशक में देशभक्ति की भावना को सिल्वर स्क्रीन पर जीवंत करने वाले इस महान कलाकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मनोज कुमार के साथ की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें “आइकन” बताया और उनकी देशभक्ति को याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मनोज कुमार जी का निधन सिनेमा और देशभक्ति के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने फिल्मों के माध्यम से जो राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाया, वह आज भी लोगों के दिलों में गूंजता है। वह एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने कला को देशसेवा का माध्यम बनाया।”
अपने ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने दो तस्वीरें भी साझा कीं – एक तस्वीर किसी पुराने कार्यक्रम की है जिसमें वे मनोज कुमार से मिलते हुए दिख रहे हैं, और दूसरी शायद एक फिल्म स्क्रीनिंग या सम्मान समारोह की है। इन तस्वीरों के साथ देशवासियों ने भी अपनी यादें साझा कीं और मनोज कुमार की अद्भुत फिल्मों को याद किया।
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को हुआ था। उन्होंने ‘शहीद’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’, और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्में बनाकर न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि लोगों को देशभक्ति के मायने भी सिखाए। वे न केवल अभिनेता बल्कि एक संवेदनशील निर्देशक और लेखक भी थे। उनके किरदारों में हमेशा एक जिम्मेदार नागरिक, एक सच्चा भारतीय और एक प्रेरणास्रोत दिखाई देता था।
उनके फिल्मी करियर को देखते हुए उन्हें 1992 में पद्म श्री और 2016 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा गया था। मनोज कुमार का योगदान भारतीय सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर रहा है।
मनोज कुमार के जाने के बाद पूरे फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार, अजय देवगन और अन्य कई बड़े सितारों ने उन्हें याद किया और उनके साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गई यह श्रद्धांजलि उनके प्रति देश के उच्च सम्मान को दर्शाती है। देशभक्ति और सादगी को जीने वाले मनोज कुमार हमेशा भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर रहेंगे।
Comments are closed.