‘बेहरापन जागरूकता सप्ताह’ पर बकानी स्कूल के छात्रों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन
चंबा : आज दिनांक 26 सितंबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकानी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपन ठाकुर के दिशानिर्देशानुसार जिला स्तरीय बहरापन जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेहरापन के मामलों में उचित देखभाल और प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम में बेहरापन के लक्षणों की पहचान, उसके कारणों जैसे गर्भवती महिलाओं में फोलिक एसिड और आयोडीन की कमी, गर्भवती महिला में सिफलिस और रूबेला का संक्रमण, कान को स्वयं तीली द्वारा कुरेदना, कान में पस पड़ जाना या अन्य संक्रमण की वजह, लगातार एयरफोन से ऊंची आवाज में सुनना आदि हो सकते हैं। छात्रों को बेहरापन के मामलों में प्रभावी ढंग से रोकने के लिए आवश्यक जानकारी दी गईI Iउन्होंने कहा कि भारत में, 2011 की जनगणना में बताया गया है कि 5.73 मिलियन व्यक्तियों को सुनने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जबकि 1.98 मिलियन लोगों को बोलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. 0-6 वर्ष की आयु के बच्चों में, 23% को सुनने की परेशानी का सामना करना पड़ता है I0-19 वर्ष की आयु के 20% व्यक्तियों को साफ सुनने में परेशानी होती है Iअधिकतर मामलों में बीमारी की समय पर पहचान न होने से बहरापन की समस्या किसी भी तरह के बेहरापन होने पर सीधे स्वास्थ्य संस्थान में स्पेशलिस्ट डॉ से सम्पर्क करें, झोलाछाप के चक्करों में न पड़ें I
उन्होंने बताया कि यह शिविर छात्रों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, भाषण प्रतियोगिता में किरण पहले नंबर पर, दिव्यांशी दूसरे नंबर पर, नेहा तीसरे नंबर पर और याशिता और रिया को सातवां पुरस्कार देकर सम्मानित किया गयाI (मुख्य संवाददाता स्वर्ण दीपक रैना )
Comments are closed.