बाढ़ वाले गणेश मंदिर से उठी पंजाब के लिए मदद की पुकार, मंत्री शिवराज ने कहा – मैं पंजाबियों को प्रणाम करता हूं - News On Radar India
News around you

बाढ़ वाले गणेश मंदिर से उठी पंजाब के लिए मदद की पुकार, मंत्री शिवराज ने कहा – मैं पंजाबियों को प्रणाम करता हूं

विदिशा के चमत्कारी मंदिर से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने पूरे देश से पंजाब की मदद की अपील….

6

Punjab Floods 2025, Flood Ganesh Temple Vidisha, Shivraj Singh Chouhan Punjab Flood Appeal, Punjab Flood Death Toll, Punjab Flood Relief News, Illegal Mining Punjab Flood, Modi Punjab Flood Reliefचंडीगढ़/पंजाब:
पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 20,972 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। 23 जिलों के 1900 से अधिक गांव प्रभावित हैं और 4.24 लाख एकड़ से ज्यादा फसल पानी में डूब चुकी है। इस बीच, मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में स्थित बाढ़ वाले गणेश जी के चमत्कारी मंदिर में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बप्पा के चरणों में अरदास कर देश से पंजाब की मदद की अपील की।

मंच से संबोधित करते हुए चौहान ने कहा,
“मैं कल पंजाब में था और देर रात तक बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। वहां मैंने अद्भुत सेवा भावना देखी। लोग ट्रैक्टरों में भोजन, कपड़े और दवाइयां लेकर गांव-गांव सेवा कर रहे हैं। मैं पंजाबियों को प्रणाम करता हूं। संकट की इस घड़ी में हमें पंजाब के साथ खड़ा होना चाहिए।”

मंदिर का चमत्कार

विदिशा का यह मंदिर “बाढ़ वाले गणेश जी” के नाम से प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि 2005 की बाढ़ में जब पूरा इलाका डूब गया था, तब मिट्टी की गणेश प्रतिमा सुरक्षित बची रही। इसके बाद 2008 में यहां भव्य मंदिर का निर्माण किया गया। इसी मंदिर में शिवराज चौहान ने पंजाब के लिए मदद की पुकार लगाई।

अवैध खनन से कमजोर हुए पंजाब के बांध

कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि पंजाब में सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर नदियों के किनारे बने बांध अब अवैध खनन की वजह से कमजोर हो चुके हैं। “पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और सीएम प्रकाश सिंह बादल के कार्यकाल में इन्हें मजबूत किया गया था, लेकिन अब फिर से इन्हें सुदृढ़ करना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में पंजाब को ऐसी आपदा से बचाया जा सके।”

केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी

शिवराज चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की बाढ़ को लेकर बेहद चिंतित हैं। “हम अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के जरिए पंजाब को इस संकट से बाहर निकालेंगे। पानी उतरने के बाद बीमारी फैलने का खतरा होगा, इसलिए मरे हुए पशुओं का निस्तारण और खेतों में जमा सिल्ट हटाने पर तुरंत काम करना होगा।”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Join WhatsApp Group