फर्जी वीजा और टिकट देकर इमिग्रेशन कंपनियों ने लोगों से 68 लाख की ठगी - News On Radar India
News around you

फर्जी वीजा और टिकट देकर इमिग्रेशन कंपनियों ने लोगों से 68 लाख की ठगी

चार इमिग्रेशन कंपनियों ने फर्जी वीजा और फ्लाइट टिकट के जरिए लोगों को धोखा दिया, पुलिस ने दर्ज किए मामले

111

चंडीगढ़: फर्जी वीजा और टिकट देकर चार इमिग्रेशन कंपनियों ने लोगों से 68 लाख की ठगी
चंडीगढ़। शहर में इमिग्रेशन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा घटनाओं में चार इमिग्रेशन कंपनियों ने मिलकर कई लोगों को फर्जी वीजा और फ्लाइट टिकट देकर 68 लाख रुपये की ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-17 और सेक्टर-34 थानों में कुल चार केस दर्ज किए हैं।

पहला मामला:
वरदान इमिग्रेशन, सेक्टर-44
सुनील परमार, वरदान इमिग्रेशन के संचालक, ने शिकायत की कि उनकी कंपनी के कुछ छात्रों और उन्होंने खुद अपना ऑस्ट्रेलिया वीजा लगवाने के लिए एजेंट प्रिंस शर्मा (मंडी गोबिंदगढ़) और सुनील कुमार (खन्ना) से संपर्क किया था। एजेंटों ने उन्हें फर्जी वीजा और फ्लाइट टिकट थमा दिए। इस मामले में 65 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी पर आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया।

दूसरा मामला:
आरएस इमिग्रेशन, सेक्टर-17
जसबीर सिंह, निवासी बरनाला कलां (नवांशहर), ने आरएस इमिग्रेशन से दुबई में नौकरी के लिए वीजा की प्रक्रिया शुरू करवाई। उन्हें वर्क वीजा के बजाय टूरिस्ट वीजा और फर्जी टिकट दी गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। इस मामले में भी केस दर्ज किया गया है।

तीसरा मामला:
फ्लाई ड्रीम ओवरसीज, सेक्टर-34
मोहम्मद शहजाद, निवासी बागपत (यूपी), ने फ्लाई ड्रीम ओवरसीज से विदेश जाने के लिए वीजा और संबंधित दस्तावेज लिए। जांच में पता चला कि कंपनी ने फर्जी वीजा, ऑफर लेटर और कांट्रैक्ट लेटर दिए थे। इस पर पुलिस ने धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी और इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत केस दर्ज किया।

चौथा मामला:
यूरोपियन एजुकेशन कंसल्टेंट, सेक्टर-34
जम्मू-कश्मीर के शैली बजाज ने शिकायत की कि कंपनी ने उन्हें वर्क परमिट वीजा का वादा किया था। कुछ दिन बाद उन्हें ईमेल के जरिए फर्जी वीजा भेजा गया। पुलिस ने कंपनी पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई
इन मामलों में पुलिस ने चार इमिग्रेशन कंपनियों के संचालकों और कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए और इमिग्रेशन सेवाओं का चयन करते समय पूरी जांच करनी चाहिए।

Comments are closed.

Join WhatsApp Group