फराह बोलीं- जावेद तुमसे शादी करनी थी
News around you

फराह बोलीं- जावेद तुमसे शादी करनी थी

एक्टर जावेद जाफरी से मुलाकात में फराह खान ने दिया मजेदार बयान….

32

मुंबई : बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज़ और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में हैं हाल ही में वह एक्टर और डांसर जावेद जाफरी के घर पहुंचीं जहां दोनों के बीच पुरानी यादों का सिलसिला शुरू हो गया इस दौरान फराह ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसने सभी को चौंका दिया और हंसा भी दिया

फराह खान ने जावेद जाफरी से बातचीत के दौरान मजाक में कहा यार जावेद तुझसे तो शादी कर लेनी चाहिए थी इस बयान को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे हालांकि फराह ने यह बात हल्के-फुल्के अंदाज़ में कही लेकिन इससे यह जरूर जाहिर हुआ कि उनके और जावेद के बीच पुरानी दोस्ती और गहरी समझ है

फराह और जावेद जाफरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे नाम हैं जो लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं दोनों ने अपने-अपने करियर में बेहतरीन मुकाम हासिल किया है फराह जहां एक सफल कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं वहीं जावेद जाफरी अपने डांसिंग स्किल्स और शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं

इस मुलाकात के दौरान फराह और जावेद ने साथ में पुराने दिनों को याद किया इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों से लेकर आज तक के सफर पर बात की इसके अलावा दोनों ने मीडिया और फैंस से भी मुलाकात की और खूब मस्ती की

फराह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं कुछ यूजर्स ने कहा कि दोनों की जोड़ी सच में हिट होती तो कुछ ने इसे फराह की सेंस ऑफ ह्यूमर का कमाल बताया

इस मुलाकात ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बॉलीवुड में कुछ रिश्ते चाहे वक्त के साथ बदल जाएं लेकिन दिल की गहराई में आज भी वही अपनापन और दोस्ती बरकरार रहती है

Comments are closed.