प्रेम विवाह करने वाले दामाद की गला घोंटकर हत्या, ससुराल पक्ष के सदस्य गिरफ्तार
परिवार को विवाह मंज़ूर नहीं था, झांसे से बुलाकर की हत्या...

खडूर साहिब (पंजाब) : पंजाब के तरनतारन जिले से एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। गांव मूसे कलां निवासी गुरप्रीत सिंह गोरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने अपने ही गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था।
जानकारी के अनुसार, युवती के परिजन इस विवाह के खिलाफ थे। शादी के बाद गुरप्रीत अपनी पत्नी के साथ अमृतसर में किराये के मकान में रहने लगे थे।
पुलिस के अनुसार, वीरवार रात युवती के परिजनों — गुर्बीर सिंह गोरा निवासी भुच्चर कलां, तथा अमरजोत सिंह अब्बा और गुरजंट सिंह जंटा निवासी मूसे कलां — ने गुरप्रीत को झांसे से गांव बुलाया। बाद में उसे गांव पंजवड़ लिंक रोड के पास झाड़ियों में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
कुछ ग्रामीणों ने शव की पहचान कर घटना की सूचना एसएसपी कार्यालय को दी। मौके पर सीआईए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह और साइबर क्राइम टीम पहुंची। मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान की।
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या में युवती के भाई अमरजोत सिंह जोती, गुरजंट सिंह जंटा, उनके चाचा गुर्बीर सिंह गोरा और पिता भी शामिल थे। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है।
झब्बाल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
Comments are closed.