पूर्व SHO समेत 5 मकानों से चोरी, हेलिकॉप्टर बुकिंग में 76 हजार की ठगी
वाराणसी में चोरी की बढ़ती घटनाएं, पूर्व SHO का मकान भी निशाने पर
वाराणसी: शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरों ने कई मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये के सामान की चोरी की। इस दौरान एक पूर्व एसएचओ का घर भी चोरों के निशाने पर रहा। पुलिस ने सभी घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।
वाराणसी के महेशपुर महेश्वरी नगर कॉलोनी परमानंदपुर में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल नोज कुमार सिंह के घर चोरों ने 1.90 लाख रुपये नकद और आभूषण चोरी कर लिए। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वे 23 नवंबर को बड़े भाई के निधन पर जौनपुर गए थे, जब चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया।
चोरी की अन्य घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनमें चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव में पन्नू यादव और विजई यादव के घर तथा श्रीकंठपुरी कॉलोनी में आशीष कुमार दूबे के मकान को भी चोरों ने खंगाल दिया।
हेलिकॉप्टर बुकिंग में जालसाजों ने लगाई 76,600 रुपये की चपत
केदारनाथ दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग कराने के नाम पर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 76,600 रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments are closed.