पानीपत RSS Meeting: पानीपत में RSS की बैठक में लाए जाएंगे तीन प्रस्ताव, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर होगी चर्चा - News On Radar India
News around you

पानीपत RSS Meeting: पानीपत में RSS की बैठक में लाए जाएंगे तीन प्रस्ताव, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर होगी चर्चा

341

पानीपत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वार्षिक प्रतिनिधि सभा बैठक में संगठन के सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा होगी। संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने रविवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक रविवार को हरियाणा के पानीपत के समालखा में शुरू हुई, जिसमें संगठन के पिछले एक साल के कार्यों की समीक्षा की जाएगी और अगले एक साल के रोड मैप की समीक्षा की जाएगी. तैयार किया जाएगा।

डॉ. मनमोहन वैद्य ने बताया कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में तीन प्रस्ताव लाए जाएंगे. पहला सामाजिक समरसता का होगा। इसमें भारत के विकास की नीति बनेगी। इसमें समाज का सहयोग तथा समाज के कार्यों की नीति बनेगी। दूसरा होगा सभी धर्म। इसमें सभी को जोड़ने का प्रस्ताव होगा। उद्देश्य लोगों को भगवान महावीर के परिनिर्वाण के जीवन संदेश और स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष के बारे में बताना भी होगा। अब आरएसएस की शाखाओं में महिलाएं भी होंगी शामिल इस पर भी चर्चा की जाएगी।

आत्मनिर्भरता पर जोर दिया जाएगा
वैद्य ने संवाददाताओं से कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आरएसएस एक प्रस्ताव पारित करेगा और इसमें आत्मनिर्भरता पर जोर होगा. आरएसएस में महिलाओं की भागीदारी के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए संघ का एक समर्पित विंग है, जिसे राष्ट्र सेविका समिति के नाम से जाना जाता है, जो महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए काम करता है. वैद्य ने कहा, बैठक के दौरान सामाजिक जागरूकता, जन जागरूकता और सामाजिक परिवर्तन से जुड़े कार्यों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी.

उन्होंने संघ के संगठनात्मक विस्तार का खाका पेश करते हुए कहा कि देशभर में संघ की शाखाओं की संख्या बढ़ाने का काम चल रहा है. अगले एक वर्ष में संघ के शताब्दी वर्ष की शुरुआत को देखते हुए हमने दैनिक शाखाओं की संख्या बढ़ाकर एक लाख करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश भर में संघ की 68,651 शाखाएँ हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत छात्र शाखाएँ हैं, 10 प्रतिशत वयस्क शाखाएँ हैं और 30 प्रतिशत कामकाजी लोगों की शाखाएँ हैं।

वैद्य ने कहा कि वर्ष 2020 की तुलना में संघ की शाखाएं 3700 स्थानों पर बढ़ी हैं. देशभर से लोगों के आरएसएस से जुड़ने का सिलसिला जारी है. मुखिया के अनुसार वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक 7 लाख 25 हजार लोगों ने संघ की वेबसाइट के माध्यम से जुड़ने का अनुरोध किया था. यानी 1.20 लाख प्रति वर्ष। इनमें ज्यादातर 20 से 35 साल की उम्र के हैं।

मुलायम, शरद यादव, शांति भूषण को श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को हरियाणा के समालखा में अपनी वार्षिक प्रतिनिधि सभा बैठक में समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता शरद यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दिया।

बैठक में उन राजनीतिक नेताओं और प्रख्यात हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई, जिनका पिछले एक साल में निधन हो गया है। इस लिस्ट में मुलायम समेत 100 से ज्यादा नाम शामिल हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी और अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक भी शामिल हैं। बैठक के पहले सत्र में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने पिछले एक साल में दिवंगत हुई सभी हस्तियों के नाम पढ़े.

इनमें बीजू जनता दल के नेता नबाकिशोर दास भी शामिल हैं। इस सूची में नक्सली हिंसा में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता सागर साहू, बुधराम करतम के नाम भी शामिल हैं. इसमें अभिनेता जावेद खान अमरोही और गायक वाणी जयराम, उद्योगपति जमशेद जे ईरानी और विक्रम क्रिलशोकर भी शामिल हैं। सूची में संघ और उससे जुड़े कुछ पदाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group