पंजाब में 30 दिन में 8 धमाके: कनाडा और अमेरिका की बैठकों से जुड़े तार - News On Radar India
News around you

पंजाब में 30 दिन में 8 धमाके: कनाडा और अमेरिका की बैठकों से जुड़े तार

आईएसआई की बड़ी साजिश का खुलासा....

पंजाब में पिछले एक महीने में पुलिस चौकियों और थानों पर हुए हमलों ने खालिस्तानी एजेंडे और आईएसआई की साजिशों की परतें खोल दी हैं…..

79

पंजाब  : पंजाब में बीते 30 दिनों में आठ पुलिस चौकियों और थानों पर ग्रेनेड हमले हुए हैं। इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ये घटनाएं राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। गुरदासपुर में हुए ऐसे ही एक हमले में तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। ये घटनाएं पाकिस्तान की आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों के गहरे नेटवर्क की ओर इशारा करती हैं।

पिछले साल कनाडा और अमेरिका में हुई तीन बड़ी बैठकों ने इन साजिशों का खाका तैयार किया था। जून 2023 में कनाडा में खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या के बाद इन घटनाओं में तेजी आई। खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि इन बैठकों में आईएसआई ने सक्रिय भूमिका निभाई और फंडिंग की।

सितंबर 2023 में वॉशिंगटन डीसी में “मिशन सिख ज्वाइंट” नाम से एक बैठक हुई, जिसमें 14 देशों के खालिस्तानी समर्थक शामिल हुए। इस बैठक का मकसद पंजाब में अस्थिरता फैलाने के लिए योजनाएं बनाना था। ब्रिटिश कोलंबिया में “ऑपरेशन इक्कीस” नाम से एक और बैठक हुई, जिसमें युवाओं को खालिस्तानी एजेंडे से जोड़ने की योजना बनाई गई।

इसके अलावा नवंबर 2023 में कनाडा के सरे स्थित गुरुद्वारे के बाहर एक अन्य बैठक में हथियारों की खेप भेजने का रोडमैप तैयार किया गया। खालिस्तानी समर्थकों ने आईएसआई से पंजाब के भीतर ड्रोन के जरिए हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने की मांग की।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां खालिस्तानी आतंकी संगठनों और उनके हैंडलर्स का पता लगाने में जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं और जल्द ही इन घटनाओं के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group