पंजाब में डेंगू का बढ़ता प्रकोप पटियाला और लुधियाना में स्थिति चिंताजनक - News On Radar India
News around you

पंजाब में डेंगू का बढ़ता प्रकोप पटियाला और लुधियाना में स्थिति चिंताजनक

मलेरिया और स्वाइन फ्लू का भी बढ़ता खतरा

128

पटियाला और लुधियाना में डेंगू के बढ़ते केस

पटियाला : पटियाला में डेंगू के 26 और लुधियाना में 63 मरीज पाए गए हैं। पटियाला में 6 नए केस सामने आए, जिनमें से 12 शहरी और 14 ग्रामीण इलाकों से हैं। लुधियाना में एक ही दिन में 9 नए मरीज मिले हैं। सेहत विभाग ने इन जिलों में कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।

मलेरिया और स्वाइन फ्लू का भी बढ़ता खतरा
पटियाला में मलेरिया के 13 केस मिले हैं, जिसमें एक 60 वर्षीय प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है। वहीं लुधियाना में स्वाइन फ्लू के कुल 21 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें 2 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए अस्पतालों में फ्लू कार्नर खोलने के निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा के उपाय और सेहत विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने 39,530 घरों की जांच कर 671 जगहों पर मच्छरों का लारवा नष्ट किया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि घरों और आसपास पानी न खड़ा होने दें, जिससे मच्छरों की पैदावार रुक सके। बुखार होने पर तुरंत जांच करवाने और डॉक्टर की सलाह पर ही दवाएं लेने की सलाह दी गई है।

Comments are closed.